ईपैक ड्यूरेबल 100 करोड़ का निवेश करेगी
रूम एयर कंडीशनर (आरएसी) और छोटे घरेलु उपकरण (एसएचए) निर्माता ईपैक ड्यूरेबल प्रा. लि. (ईडीपीएल) भिवाड़ी, राजस्थान में अपने मौजूदा विनिर्माण स्थल पर ब्राउनफील्ड विस्तार कर 0. 6 मिलियन यूनिट प्लांट स्थापित करेगा। इसके लिए ईपैक ड्यूरेबल द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। मौजूदा समय में कंपनी की उत्पादन क्षमता 12 लाख यूनिट प्रति वर्ष है और यह लगभग 75-80 प्रतिशत क्षमता पर चल रही है।